Mithilesh Kumar Singh, featured @ The Better India |
मिथिलेश 2008 से Digital Media के क्षेत्र में अपनी सेवायें दे रहे हैं. ख़ास बात यह है कि वह समय के साथ बदलती तकनीक के साथ साम्य बनाये रखने में यकीन करते हैं। वेबसाइट से लेकर ऐप, सोशल मीडिया से लेकर डिजिटल विज्ञापन आदि का एक Brand / Business के लिए वास्तव में कैसे प्रयोग किया जाए, इस क्षेत्र में उनका विस्तृत Interest बना रहता है, अनुभव बढ़ता रहता है. इस क्षेत्र में उनके अलग-अलग समय पर स्टार्टअप रहे हैं, तो अलग-अलग कम्पनियों को वह Digital Consultant के तौर पर अपनी सेवाएं देते रहे हैं.
दूसरी रुचि के तौर पर मिथिलेश एक कलमकार के तौर पर स्थापित हैं. लेख, कहानी, कविता इत्यादि विधाओं में निरंतर लेखन और समाज, परिवार - संयुक्त परिवार के प्रति संवेदनशील विचार-मंथन उनकी प्रवृत्ति है. विभिन्न अख़बारों, पत्रिकाओं के संपादक-मंडल में अलग-अलग समय पर शामिल रहे हैं, तो Multi National कंपनी Roar Media के भारतीय वेंचर, रोर हिंदी से बतौर मुख्य संपादक के तौर पर वह तकरीबन 2 वर्षों तक जुड़े रहे हैं. साथ ही कुछ और भारतीय स्टार्टअप में उन्होंने Digital Editor की सक्रीय भूमिका निभायी है.
वर्तमान समय में वह मुख्यतः 2 स्टार्टअप में बतौर सह-संस्थापक (Co-Founder) कार्य कर रहे हैं.
- Veg Roof: https://organic.vegroof.com/
- Half Script: https://hindi.halfscript.com/
इसके साथ मिथिलेश News Portals Association और ऐसे दूसरे सामाजिक कार्यों में बराबर सक्रियता - सहभागिता बनाये रखते हैं.
मिथिलेश के बारे में और विस्तार से जानने के लिए उनकी Personal Website पर विजिट करें: http://editorial.mithilesh2020.com/p/who-is-mithilesh.html
Social Handles: