'खाने में ज़हर से आज़ादी' विषय पर "कवि- सम्मलेन" - 8 पुरस्कार

'खाने में ज़हर से आज़ादी' विषय पर "कवि- सम्मलेन" - 8 पुरस्कार

यह काव्य प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है. विजेताओं के नाम जानने हेतु यहाँ क्लिक करें.

हमने अभी अभी आज़ादी का 75वां दिवस मनाया! 

पर क्या वास्तव में हम आज़ाद हैं? खासकर हमारे भोजन में 'ज़हरीले पदार्थों' की मिलावट पर! सब्जियों तक में खतरनाक और बेहिसाब पेस्टीसाइड से लेकर, केमिकल युक्त खतरनाक कलर, यहाँ तक कि तेज़ाब तक के इस्तेमाल की बात मीडिया में आती रही है.

पर विकल्प क्या है लोगों के सामने... ? आर्गेनिक सब्जियों के नाम पर इतनी अधिक महँगी सब्जियाँ बेची जा रही हैं, जिसे आम आदमी खा नहीं सकता. आर्गेनिक के नाम पर महँगी सब्जियाँ खरीद भी ले, तो क्या गारंटी है कि वह आर्गेनिक ही है, उसमें स्टैण्डर्ड के हिसाब से ही कार्य किये गए हैं? आखिर, अपनी आँखों के सामने तो इसे कोई नहीं देखता है न! 
गाँवों में तो फिर भी खेत हैं, किन्तु शहर की आपाधापी में, छोटी से छत या एक बालकनी में झाँकने वाले व्यक्ति के सामने क्या ऑप्शन है भला?

वेज रूफ इसी से तो आज़ादी दिलाने आ रहा है... पर रुकिए!

इससे पहले स्वतंत्रता-दिवस के उपलक्ष्य में आप कवि-मित्र अपनी कलम उठाएं और लिखें 'खाने में ज़हर से आज़ादी' विषय पर अपनी कविता और भेज दें हमें [email protected] पर. 

आप Vegroof & Poet व्हाट्सऐप ग्रुप भी ज्वाइन करें, जहाँ आप इस कवि-सम्मेलन की ज़रूरी सूचनाओं से अपडेटेड रहेंगे, अपनी बातें कह सकेंगे. 

ध्यान रहे, आपकी कविता से वह प्रेरणा निकलनी चाहिए, वह वास्तविक सन्देश निकलना चाहिए, जिससे लोग अपने छत पर - अपनी बालकनी में - अपने घर पर - अपने गाँव में खुद सब्जियां उगाएं, अपनी आँखों के सामने एवं अपने परिवार को ज़हर से मुक्त सब्जियाँ खिलाएं. जैसे 15 अगस्त को हमें सम्पूर्ण आज़ादी मिली, ठीक वैसे ही, धीरे-धीरे समूचे हेल्दी खाने की ओर हम सभी बढें. 

नियम बड़े साधारण हैं. कविता विषय-केन्द्रित होनी चाहिए. आपके द्वारा भेजी गयी कविता का रिकॉर्डेड वीडियो Veg Roof के YouTube Channel पर अपलोड किया जाएगा. सर्वाधिक व्यूज वाली प्रभावशाली कविता को मिलेंगे पुरस्कार. पर उसके लिए 28 अगस्त 2022, रविवार, दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन ज़ूम पर ऑनलाइन कविता-पाठ करना भी अनिवार्य होगा. साथ ही कविता की शुरुआत में आप यह अवश्य कहें:

मेरा नाम .. (अपना पूरा नाम) .. है, एवं मैं .. (शहर/ जिले का नाम) .. स्थान से हूँ.
वेज रूफ द्वारा आयोजित 'खाने में ज़हर से आज़ादी' विषय पर मैं अपनी कविता सुना रहा/ रही हूँ. 

पुरस्कार राशि  एवं प्रतियोगिता-परिणाम घोषणा तिथि:

  1. प्रथम पुरस्कार: 2,100/- 
  2. द्वितीय पुरस्कार: 1,100/-
  3. तृतीय पुरस्कार: 501/-
  4. पांच सांत्वना पुरस्कार के गिफ्ट हैंपर

प्रतियोगिता-परिणाम की घोषणा 29 अथवा 30 अगस्त 2022 को की जाएगी.

हाँ... हाँ... यह पहला 'कवि-सम्मेलन' नहीं है. यह मिथिलेश का वादा है, आप कवियों से हमेशा ही जुड़ाव बना रहेगा. आगे भी ऐसे कवि-सम्मेलन निश्चित तौर पर आयेंगे, जो विषय-केन्द्रित होंगे, काव्य-प्रतिभा को निखारने वाले होंगे. मिथिलेश का व्हाट्सऐप नंबर आपको पता ही है: 9990089080 🙏💮

घर की छत एवं बालकनी में हर व्यक्ति सब्जी उगाये, अपनी आँखों के सामने, Veg Roof का यही सपना है.
#vegroof #ZaharSeAazadi

अधिक जानकारी/  अपडेट इस पृष्ठ पर ही दिया जायेगा, कृपया जुड़े रहें!







Vegroof - वेज रूफ से सम्बंधित इन लेखों को अवश्य पढ़ें:





Web Title: Poetry Competition at Vegroof, Independence Day Poetry, Swatantrata Diwas Kavi Sammelan