This is how Tremendous Fruiting will come in Lemon Plant! |
क्या आपका नींबू का पौधा भी प्रॉपर फ्रूटिंग नहीं दे रहा है? पुराना होने के बावजूद, क्या आप उससे पर्याप्त मात्रा में नींबू नहीं प्राप्त कर रहे हैं? फिर तो यह लेख आपके लिए ही है...
नींबू एक ऐसा फल है, जिसका प्रयोग प्रत्येक घर में होता है। सलाद के साथ कई बार शरबत बनाने के लिए तो कई बार सब्जियों में... यहाँ तक कि कई बार दूध से पनीर बनाने के लिए भी नींबू का प्रयोग होता है। अक्सर होता है कि जब आपको नींबू की जरूरत होती है, तो आपके फ्रीज में नींबू नहीं होता है। ऐसी अवस्था में अगर आपके किचन गार्डन / टेरेस गार्डन में नींबू का पौधा है, और उस पर नींबू लगा हुआ है, तो आप आसानी से उससे काम चला सकते हैं।
परंतु मुश्किल तब होती है, जब आपके किचन गार्डन में नींबू का पौधा तो हो, लेकिन उस पर नींबू लगा ही ना हो... या लगा भी हो तो उसकी ग्रोथ प्रॉपर नहीं हो रही हो।
यह वीडियो एक बार देखें, फिर नीचे पॉइंट्स पढ़ें...
इन सभी समस्याओं का निदान इस आर्टिकल में हम देने का प्रयत्न कर रहे हैं, ना केवल गमले में बल्कि पीवीसी पाइप में भी आप नींबू का पौधा आसानी से उगा सकते हैं और इसकी डिटेल जानकारी हमारे वेज रूफ के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं। आईये जानते हैं
1. निरंतर प्रूनिंग करें (Prune regularly)
आपका नींबू का पौधा चाहे जितना पुराना हो, अगर उसमें फ्रूटिंग नहीं लग रही है तो आप उसकी सूखी और शकर ब्रांचेज को प्रून कर दें यानी काट दें। जिस प्रकार से आपके नाखून और बाल की कटाई छटाई निरंतर चलती रहती है पौधों के मामले में भी ऐसा ही है।
2. ओवरवाटरिंग से बचें (Avoid Over Watering)
नींबू का पौधा ऐसा होता है जिसको बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन लोग इसमें आवश्यकता से अधिक पानी दे देते हैं। हालांकि अगर आप का पौधा पीवीसी पाइप(PVC Pipe) में है तो उसमें पानी इकठ्ठा नहीं होता है और नीचे की तरफ पानी चला जाता है। बावजूद इसके आपको पौधों को अत्यधिक पानी देने से बचना चाहिए। अगर आप का पौधा गमले में है या किसी बड़े पॉट में है, तो वहां पर आप ध्यान दें कि मिट्टी की कुड़ाई आप नियमित तौर पर करते रहें और उसे निरंतर धूप दिखाएं। ऐसी कोशिश करते रहें कि पौधे की जड़ में सीधा धूप भी पड़े, एक तरह से यह पौधा स्टेरलाइज हो जाएगा।
3. सही फर्टिलाइजर न्यूट्रिशन (Right Fertilizer Nutrition)
इसके बाद आप इसमें थोड़ी थोड़ी मात्रा में वर्मी कंपोस्ट या लीफ कंपोस्ट, नीम खली और बोनमिल, स्टोन पाउडर के साथ हल्का सा आयरन पाउडर भी दे सकते हैं। बल्कि बेहतर हो कि आप इसका मिश्रण बनाकर आप नींबू के जड़ों में आप डाल दें।
ध्यान रहे ये साल में अधिकतम 2 से 3 बार ही हो।
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भी आप पौधों में खाद्य उत्पादों को डालें तो मिट्टी की एक पतली लेयर से ऊपर से जरूर ढक दें। ऐसा करने से खाद नीचे हो जाएगी और पौधों की जड़ों में देर तक उसका असर बना रहेगा।
यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि अधिकांश लोगों के पास आयरन पाउडर उपलब्ध नहीं होता है, ऐसे में आप कुछ लोहे की कीलों को एक सप्ताह भर पानी में भिगो के आप इसे नींबू में डाल सकते हैं।
4. ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड्स का भी छिड़काव (Spraying of Organic Pesticides As Well)
इसके अलावा आप पौधों में फ्लावरिंग से पहले ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड्स का भी छिड़काव कर सकते हैं। हालांकि जब फ्लावरिंग आने का समय हो या फ्लावरिंग आ रही हो तब आप किसी प्रकार का पेस्टिसाइड ना छिड़कें क्योंकि तब उस पर मधुमक्खियां और दूसरे पोलिनेटर्स नहीं आएंगे जिससे cross-pollination संभव नहीं होगा और आप के पौधों में फल लगने की संभावना कम हो जाएगी।
अगर आप यह सब प्रोसेस पूरा कर लेते हैं तो यकीन मानिए आपके नींबू के पौधे में नींबू भरपूर आएगा।
तो आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताइए और यह भी बताइए कि क्या आप भी नींबू पीवीसी पाइप में उगान चाहते हैं।
यह आर्टिकल घर पर किचन गार्डन बनाने वाले, सब्जियां उगाने वाले लोगों के साथ अवश्य शेयर कीजिए, बल्कि हर एक के साथ कीजिए क्योंकि हर किसी को इंटरेस्ट होता है कि वह कुछ सब्जियां अपने पास उगाए, कुछ फल अपने पास उगाये और अपने परिवार को हेल्थी जीवन की ओर प्रेरित करें।
कमेंट करना ना भूलें
आप अपना किचन-गार्डन बनाएं, अपनी छत या बालकनी में, एवं घर की सब्जी घर में ही उगाएं.
PVC पाइप में आप एक पॉट की जगह में ही 10 से अधिक सब्जियों के पौधे से सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं. देखें, वेज रूफ का YouTube चैनल.
Hindi Article Title: ऐसे आएगी नींबू के पौधे में जबरदस्त फ्रूटिंग! This is how Tremendous Fruiting will come in Lemon Plant!Vegetable Kitchen garden information
Join our Whatsapp Community, click here (क्लिक करें एवं व्हाट्सऐप पर हमसे जुड़ें)...