अपने किचन में मौजूद सामग्रियों से बनाएं बेहतरीन कीटनाशक

अपने किचन में मौजूद सामग्रियों से बनाएं बेहतरीन कीटनाशक

 

Make the best insecticide from the ingredients in the kitchen

अगर आप भी अपने छत पर या अपने किचन यार्ड में सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं तो आप एक कॉमन समस्या से जरूर रूबरू होते होंगे और वह समस्या है गार्डेन में आने वाले कीटों की। जी हां! चाहे आपके गार्डन में फूल लगे हो या सब्जियां लगी हैं, मौसम के बदलते ही बहुत सारी कीड़ों का पेस्ट्स का अटैक आपके गार्डन पर होता रहता है। 

कभी-कभी तो यह तमाम तरह के किट जिनमें माइट्स, व्हाइटफ्लाई ब्लैक माइट्स, एफिड, स्पाइडर जैसे तमाम कीड़े आपके पौधों तक को खराब कर देते हैं। और आप का हरा भरा पौधा जिसमें फल और फूल लग रहे होते हैं, वह देखते ही देखते आपकी आंखों के सामने सूख जाता है। 

ऐसे में कई सारे लोग मार्केट से केमिकल वाला कीटनाशक ले आते हैं और अपने गार्डेन में लगे हुए पौधों के ऊपर छिड़काव कर देते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि केमिकल वाले कीटनाशक से जल्दी ही कीड़े गायब हो जाते हैं, लेकिन यह भी उतना ही सही है कि केमिकल युक्त कीटनाशक स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं, और जिन सब्जियों पर आपने इनका छिड़काव किया होता है, याद रखिए आप ही उन सब्जियों का सेवन करते हैं। 

इन सब्जियों के साथ कीटनाशक में मौजूद जहरीले पदार्थ भी आप खा लेते हैं, इनका सेवन कर लेते हैं। ऐसे में वेजरुफ आपको कभी भी सजेस्ट नहीं करता है, कि आप केमिकल का प्रयोग अपने सेवन करने वाले सब्जियों में करें। 

ऐसे में हम आपके सामने बेहद साधारण और आपके किचन में मौजूद काफी कम दाम में बिना विशेष खर्चे के कुछ ऐसे इंग्रीडिएन्टेन्ट्स मौजूद हैं उनकी सहायता से आप आसानी से कीटनाशक बना सकते हैं। यह कीटनाशक ना बल्कि ऑर्गेनिक है बल्कि काफी प्रभावी भी है और इनके प्रयोग मात्र से आपके गार्डन में कीड़े खत्म हो जाएंगे और अगर आप लागातार इनका प्रयोग करते हैं, तो यह भी सच्चाई है कि कीड़े आपके गार्डन में आएंगे ही नहीं। 

आइए जानते हैं कौन सी हैं वो सामग्री

आपको अपने किचन में मौजूद अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और प्याज को लेना है। ध्यान रहे यह चारों को बराबर मात्रा में लेना है और इन को पीसकर पेस्ट बना लेना है। जब यह पोस्ट बनकर तैयार हो जाए तो लगभग इसी के वजन के बराबर आपको इसमें गुड़ भी मिला देना है। इसके बाद  इन सभी को मिलाकर एक एयरटाइट कंटेनर में छाए वाली जगह पर रख देना है। 

लगभग 1 सप्ताह बाद जब आप इस कंटेनर को खोलेंगे तो देखेंगे कि गुड़ और प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्ट पूरी तरीके से डी -कंपोस्ट फॉर्मेट में आपको मिलेगा। यहां आपको एक छन्नी की सहायता से थोड़ा पानी मिक्स करके इस पेस्ट को पूरी तरीके से छानकर लिक्विड फॉर्म में ले लेना है, और इसे वापस किसी बढ़िया एयरटाइट बोतल में भरकर रख देना है। 

कैसे करें इस पेस्टिसाइड का इस्तेमाल?

आपके किचन में मौजूद सामग्री से तैयार यह कीटनाशक काफी बढ़िया रिजल्ट देने वाला है। इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में इस लिक्विड का मात्र 5 MLडालना है और आप इसे अपने पौधों पर आसानी से स्प्रे कर देना है। 

कौन से पौधे पर कर सकते हैं प्रयोग?

आपको बता दें कि यह लिक्विड पूरी तरीके से ऑर्गेनिक है और इसीलिए आप इसे अपने सभी तरीके के सब्जियों के पौधे पर आसानी से यूज कर सकते हैं। जिसमें मिर्च, टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्चऔर सभी तरह की सब्जियां शामिल हैं। अगर आपके गार्डेन में फूलों के पौधे भी लगे हुए हैं, तो आप उन पौधों पर भी इस लिक्विड का प्रयोग कर सकते हैं और यह पूरी तरीके से सुरक्षित है। 

कौन से कीटों पर है कारगर 

ये लिक्विड पौधों पर लगने वाले माइट्स, व्हाइटफ्लाई, ब्लैक माइट्स, एफिड, स्पाइडर,  मिली बग, चींटियां इस सभी तरह के कीटों पर कारगर है। 


आप अपना किचन-गार्डन बनाएं, अपनी छत या बालकनी में, एवं घर की सब्जी घर में ही उगाएं.

PVC पाइप में आप एक पॉट की जगह में ही 10 से अधिक सब्जियों के पौधे से सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं. देखें, वेज रूफ का YouTube चैनल.

आर्गेनिक - हेल्दी सब्जियां, अब आसान है उगाना. हमें संपर्क करें.






प्रश्न: क्या पाइप में सब्ज़ी उग पाएगी?
उत्तर: प्रत्यक्षम किं प्रमाणम- खुद देखिये 👇



Hindi Article Title: Vegetable Kitchen garden information

Join our Whatsapp Community, click here (क्लिक करें एवं व्हाट्सऐप पर हमसे जुड़ें)...


Watch Veg Roof YouTube Channel for More Relevant Videos on Kitchen Gardening, Terrace Gardening, Organic Farming etc.

For all business enquiry, mail us at: [email protected]
और नया पुराने